जदयू में टूट की आशंकाओं के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से, पार्टी नेताओं ने कहा…

डीएनबी भारत डेस्क

जदयू में उलटफेर और पार्टी में टूट की अटकलों के बीच कल से जदयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी अधिकारियों की एक बैठक की जाएगी जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगें। कयास लगाया जा रहा है कि जदयू की कमान अब ललन सिंह से छिन जाएगी नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान संभालेंगे। हालांकि नीतीश कुमार और पार्टी के बड़े नेताओं ने ऐसे कयासों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Midlle News Content

जदयू की बैठक को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है वहीं पार्टी नेताओं में भी असमंजस की स्थिति है। बिहार की सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि ललन सिंह जदयू का कमान छोड़ कर राजद ज्वाइन करेंगे। इन्हीं बातों को लेकर बुधवार को पटना में जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर पार्टी के कुछ नेताओं ने बैठक की और बैठक के बाद विजेंद्र यादव ने सीएम नीतीश से मुलाकात भी की। विजेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी में किसी प्रकार की उलट फेर या टूट की बात से इंकार कर दिया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर जदयू नेताओं का कहना है कि जदयू की इस बैठक में इंडिया गठबंधन के साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाएगी साथ ही चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -