नप बीहट प्रशासन द्वारा संग्राहक के खिलाफ तुगलकी फरमान किया जारी, 11 वर्षों से कार्यरत आठ कर संग्राहक को हटाने का निर्देश

 

कर संग्राहक दरोगा को पत्र जारी कर नप बीहट प्रशासन ने कर संग्राहकों को कार्य से अलग रखने का दिया निर्देश

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय नगर परिषद बीहट के प्रशासक द्वारा नप बीहट के आठ कर संग्राहकों को लेकर तुगलकी फरमान जारी किया गया है। वैसे आठ कर संग्राहक जो विगत ग्यारह वर्षों से अपना बहुमूल्य समय देकर नप बीहट क्षेत्र की जनता से कर वसूली करके नप बीहट कार्यालय में जमा करने का काम करता रहा है। उसके एवज में कर संग्राहक को 4  प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। विगत तीन वर्षों से कमीशन की राशि भी नहीं दी गई।

और ना ही किसी भी कर संग्राहकों से बिना बातचीत किए और उसकी बिना समस्या को जाने नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने कर दरोगा के नाम पत्र जारी करते हुए कहा है कि कर संग्राहकों से रसीद वापस कर लिया जाए। वहीं इस संबंध में कर संग्राहक शुभनंदन शर्मा,चन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, सज्जन, वीरेन्द्र, सरोज कुमार, दीपक मिश्रा, प्रमोद चौधरी ने बताया कि हम सबों ने विगत ग्यारह वर्षों से कड़ी मेहनत करते हुए नप बीहट क्षेत्र में टैक्स वसूली का काम करता रहा हूं।

आज जब वसूली बेहतर हो रहा है तो नप बीहट कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा एजेंसी सेटअप करके हम सबों की रोजी रोटी छीन रही है। जबकि हम सब प्रक्रिया के तहत नप बीहट कार्यालय में अपना योगदान दिया था। इसके सहारे हमारे परिवार का भरण-पोषण चलता है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -