मानदेय नहीं मिलने से फीका रहेगा विद्यालयों में कार्यरत नाइट गार्ड का दशहरा

डीएनबी भारत डेस्क

खोदाबंदपुर। जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत नाईट गार्ड का दशहरा मानदेय नहीं मिलने के कारन फीका दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड लक्ष्मी नगर न्यू दिल्ली को सेवा प्रदान करने के लिए मानव बल को नाइट गार्ड चयन करने के लिए प्राधिकृत किया गया था। इस एजेंसी के द्वारा बेगूसराय जिले के कुल 144 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में युवकों को मानव बल के रूप में बतौर नाइट गार्ड के रूप में तैनात किया गया था।

Midlle News Content

नाइट गार्ड विपिन कुमार, दीपक कुमार,राजीव कुमार, मोहम्मद सद्दाम ,चंदन कुमार, शंभू कुमार राय, रणधीर कुमार ,विपिन राम आदि दर्जनों गार्ड ने बतायाकी यह लोग जब से नाइट गार्ड के पद पर नियुक्त किए गए हैं। तब से आज तक इनको के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे इन लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बाल बच्चों के भूखे मरने की नौबत आ गई है । और तो और हिंदुओं का महान त्यौहार दशहरा के समय में मानदेय नहीं मिलने के कारण फीका होने वाला है।

स्थिति विकट और विकराल है। हालात को देखते हुए सक्षम अधिकारी को जिले के तमाम ऐसे नाइट गार्ड को वेतन भुगतान करने की दिशा में मुकम्मल पहल करने की आवश्यकता है। ताकि दशहरा के पूर्व इन्हें मानदेय पूर्ण रूपेण भुगतान कर दिया जाए। ताकि उनके घरों में भी दशहरा का खुशियां हो । उनके बाल बच्चे भी दशहरा की मिठाई से अपना मुंह मीठा कर सके । यदि ऐसा नहीं होता है तो इन  लोगों ने बताया कि आने वाले दिनों में संगठित होकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सक्षम प्राधिकार और प्रशासन की होगी।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -