बेगूसराय में नाम वापसी के बाद…तस्वीरे साफ, चुनावी मैदान में रह गए 10 प्रत्याशी

 

प्रत्याशियों को क्रमांक के साथ चुनाव चिन्ह भी आवंटित

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय! 29 अप्रैल को बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए नाम वापसी का अपराह्न 3:00 बजे तक अंतिम दिन था! लेकिन 10 बचे हुए किसी प्रत्याशी ने नाम अपना वापसी नहीं लिया! अब चुनावी मैदान में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं !

Midlle News Content

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी प्रत्याशियों को क्रमांक के साथ चुनाव चिन्ह आवंटित सोमवार को कर दिया है ! जो राष्ट्रीय पार्टी का प्रत्याशी था! उसको प्रथम और दूसरा स्थान मिला! उसके बाद अन्य प्रत्याशियों को सीरियल के अनुसार स्थान दिया गया !

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह को क्रमांक – एक (कमल छाप)! दूसरे स्थान पर अधिवक्ता चंदन कुमार वत्स (बहुजन समाज पार्टी को) -हाथी छाप! तीसरे स्थान पर सीपीआई के अवधेश कुमार राय को चुनाव चिन्ह (बाल और हसिया छाप) , चौथे स्थान पर – रजनीश कुमार मुखिया को चुनाव चिन्ह (फूलगोभी छाप)!

पांचवे स्थान पर राजकुमार साह को चुनाव चिन्ह- (केतली छाप)! छठे स्थान पर राम बादन राय को चुनाव चिन्ह (ट्रक छाप) सातवें स्थान पर – राम उदगार को चुनाव चिन्ह (बैटरी टॉर्च छाप) आठवें स्थान पर अरुण कुमार को चुनाव चिन्ह ( अलमीरा छाप) नौवे स्थान पर इंद्रजीत राय को चुनाव चिन्ह (एयर कंडीशनर छाप) और दसवे स्थान बाले उम्मीदवार मो0 श हनवाज हुसैन को चुनाव चिन्ह (कैंची छाप ) आवंटित कर दिया गया है !

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -