अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में जी-20 यूनिवर्सिटी लेक्चर सीरीज का किया गया आयोजन

नालंदा विश्वविद्यालय की चांसलर प्रोफेसर सुनैना सिंह ने कहा की G20 को आज भारत लीड कर रही है। G20 का गोल है कि ब्रिंगिंग ऑल द नेशन ऑफ जी 20 को साथ में लाकर हम यहां कैसे ह्यूमन गोल्स, नेचर , इकोनॉमी को अलग-अलग जगहों पर डेवलपमेंट करे इसके बारे में चर्चा किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में G20 यूनिवर्सिटी लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में फॉर्मर एंबेस्डर एंड इंटरनेशनल रिलेशन सुशांत ,यूनिवर्सिटी गुरुग्राम के निदेशक जेएस मुकुल और इंडियन फाउंडेशन के डायरेक्टर शौर्य डोबल मौजूद थे ।

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय की चांसलर प्रोफेसर सुनैना सिंह ने कहा की G20 को आज भारत लीड कर रही है। G20 का गोल है कि ब्रिंगिंग ऑल द नेशन ऑफ जी 20 को साथ में लाकर हम यहां कैसे ह्यूमन गोल्स, नेचर , इकोनॉमी को अलग-अलग जगहों पर डेवलपमेंट करे इसके बारे में चर्चा किया गया।

Midlle News Content

हमें पीपल्स सेंट्रिक पॉलिसीज बनाने चाहिए और जैसे हमारे देश आगे बढ़ रहा है पिछले पांच 7 सालों में ऐसे आगे और भी मौके हैं कि अगले 25 वर्षों में जब हम हमारा अमृत काल कंप्लीट करेंगे हमारा इकोनामी 30 ट्रिलियन डॉलर होगा हमारा ग्रोथ इतना ज्यादा है। पिछले सात-आठ सालों में यह एक उदाहरण है।

हमारे यहां जीव-जंतु पेड़-पौधे पत्थर पहाड़ सभी की पूजा की जाती है और सभी के साथ रहते हैं यह एक विशेष है जो वर्ल्ड को तो संदेश जाती है कि सभी को रिस्पेक्ट करें। भारत पहले भी विश्व गुरु था और आज भी है हमारी यूनिवर्सिटी में आज 30 देश के बच्चे पढ़ रहे हैं और पिछले 5 वर्षों में इस यूनिवर्सिटी में 90% से ज्यादा वृद्धि हुई है।

हम फिर से उसी दिशा में चल रहे हैं और नए कोर्सेज की सुविधा ला रहे है बुद्धिस्ट फिलासफी ,हिंदू स्टडी इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट सिस्टम एंड मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट जैसे हमारे कोर्सेज बहुत ही अलग और इन्नोवेटेड है जो हम सिखाते हैं ।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -