जदयू नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार पहुंचे बजरंगबली के दरबार, कहा उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

नालंदा जदयू सांसद ने कहा उपद्रवी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी न की बजरंग दल पर मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैं खूद बजरंगबली का भक्त हूं।

नालंदा जदयू सांसद ने कहा उपद्रवी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी न की बजरंग दल पर मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैं खूद बजरंगबली का भक्त हूं।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शनिवार बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट मंदिर में पूजा अर्चना के साथ नालंदा के उन्नति विकास और अमन शांति को लेकर कामना की।

Midlle News Content

इस मौके पर उन्होंने बजरंग दल पर प्रतिबंध को लेकर दिये गए बयान पर कहा कि उन्होंने किसी संगठन प्रकार प्रतिबंध की बात नहीं कही थी बल्कि उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया। उन्होंने उपद्रवियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके विरुद्ध ज्ञानबाग देखी जा रही है। भगवान के प्रति पूजा पाठ में मेरा विश्वास है। और वे खूद भगवान बजरंगबली के भक्त है।

इस मौके पर जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने भी कहा कि किसी संगठन पर प्रतिबंध की बात नालंदा के सांसद के द्वारा नहीं कहा गया है और नालंदा में अमन चैन शांति का कायम रहे उपद्रवियों की मंशा कभी पूरा ना हो इसके लेकर आज पूजा अर्चना की।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -