नालंदा जिला के बिहारशरीफ प्रखण्ड क्षेत्र के दीपनगर राजद कार्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।
डीएनबी भारत डेस्क
सोमवार को नालंदा जिला के बिहारशरीफ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर पार्टी कार्यालय में राजद के द्वारा प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमोघ यादव ने किया। परिचर्चा में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए राजद के मुख्य प्रवक्ता सह हिलसा के पूर्व विधायक अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव ने कहा कि 1990 में लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री बनने पर बिहार के लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाई। जहां सरकारी कार्यालयों में अफसरों से जनता डरती थी वहीं उनके शासनकाल में जनता अफसरों के सामने आवाज को बुलंद कर अपने हक के लिए काम करवाने लगी।
राजद जब सत्ता में आई थी तो बिहार में अमन चैन के साथ बिहार तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा था। राजद कार्यकर्ताओं को चाहिए कि पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचाने का काम करें। आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से राजद कार्यकर्ताओं को लग जाने की जरूरत है। पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी उसे मेहनत कर जिताना है।
इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने पार्टी संगठन के ढांचे को मजबूत करने के लिए अपना अपना विचार व्यक्त किए। वहीं इस दौरान राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी मुख्य रूप से दंगाई उन्मादी और भाषाई रूप से ही आतंकी पार्टी है। यूपी चुनाव के वक्त भी नोटबंदी हुआ था और अब कर्नाटक चुनाव के बाद फिर से केंद्र सरकार के द्वारा नोटबंदी हुई। नोटबंदी से देश के अंदर बीजेपी ने सभी जिलों में कार्यालयों के लिए जमीन खरीदी। यह बीजेपी के द्वारा संस्थागत भ्रष्टाचार किया है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश