नालंदा में अचानक पुलिस को घर में घुसता देख चौथी कक्षा के छात्र की हृदयाघात से मौत
नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह महुआ तर इलाके की घटना।
नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह महुआ तर इलाके की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह महुआ तर इलाके में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। जहां पुलिस को देखकर चौथी कक्षा के 12 वर्षीय एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात सोहडीह महुआ तर इलाके में पुलिस छापेमारी करने के लिए गई थी।
पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर सूचना मिली थी कि चपरासी पासवान के घर प्रेम प्रसंग में फरार युवक युवती छिपे हुए हैं। इसी जानकारी को लेकर पुलिस चपरासी पासवान के यहां घर में घुसकर छानबीन करने लगी। छापेमारी के दौरान जब घर में शोरगुल हुआ तो घर में सो रहे 12 वर्षीय शुभम कुमार ने पुलिस को देख लिया और उसे हार्ट अटैक आ गया।
आनन-फानन में देर रात ही परिजनों के द्वारा शुभम कुमार को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। और शुभम कुमार की मौत के परिजन पुलिस को ही जिम्मेदार मान रही है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार भी लगाई है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश