दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
नालंदा जिला के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में डीएम, एसपी, एसडीओ, डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में अलग अलग क्षेत्रों में निकाला गया फ्लेग मार्च।
नालंदा जिला के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में डीएम, एसपी, एसडीओ, डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में अलग अलग क्षेत्रों में निकाला गया फ्लेग मार्च।
डीएनबी भारत डेस्क
दुर्गापूजा के मद्देनजर नालंदा जिला में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले भर में जिला प्रशासन के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। डीएम, एसपी, एसडीओ और सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों ने संवेदनशील अलग अलग इलाकों में फ्लैग मार्च कर असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया।
फ्लैग मार्च में डीएम शशांक शुभांकर, एसपी अशोक मिश्रा एसडीओ अभिषेक पलासिया के अलावे कई थानाध्यक्ष शामिल थे। डीएम ने कहा कि दुर्गापूजा एक शांतिपूर्ण त्योहार है। इस त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए सभी लोग मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
एसपी ने कहा कि जिला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। दुर्गापूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त भी की। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च के बाद डीएम और एसपी ने दुर्गापूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश