नालंदा में यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में आरजेजेपी का सड़क जाम, जमकर किया प्रदर्शन

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा में भी दिखा यूट्यूबर मनीष कश्यप की तमिलनाडु प्रकरण पर गिरफ्तारी के बाद अब मामला राजनीतिक तूल पकड़ता दिख रहा है

तभी तो यूट्यूब पर मनीष कश्यप की अनैतिक गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को सारे थाना क्षेत्र इलाके के बिहारशरीफ बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग एवं हरनौत थाना क्षेत्र के फतुहा बाढ़ मुख्य सड़क मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया।

Midlle News Content

जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता आशुतोष कुमार के आवाहन पर 3 सूत्री मांगों को लेकर आज बिहार बंद  किया गया है। मनीष कश्यप की प्रकरण का निष्पक्ष जांच हो। ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति पर राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी सरकार और प्रशासन सम्मान की नजरों से देखें।

जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों और समझाने गई पुलिस के साथ नोकझोक व धक्का मुक्की भी हुई। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और 4:00 बजे तक सड़क को जाम रखने की बात कर रहे हैं। सड़क जाम करने से बिहारशरीफ बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई अरे थाना की पुलिस जाम को हटाने के लिए प्रयास कर रही है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

- Sponsored -

- Sponsored -