नालंदा जिला के रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत के शामावाद गांव निवासी प्रदीप प्रसाद की पुत्री खुशबु 2019 बैच की बनी दरोगा।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के रहुई प्रखंड अंतर्गत अंबा पंचायत के शामावाद गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को ही होली और दीपावली दोनों पर्व का आनंद बड़े ही उत्साह से लिया। बताते चलें कि शामावाद गांव निवासी प्रदीप प्रसाद की पुत्री खुशबू कुमारी 2019 बैच दरोगा बनी है। और वह राजगीर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने गांव लौटी तो वर्दी में खुशबू कुमारी को देख गांव वालों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ग्रामीणों के द्वारा गुलाल, अबीर और पटाखे फोड़ कर अपनी गांव की बेटी की सफलता के खुशियों को इजहार किया गया। अपनी खुशियों को जाहिर करते हुए प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी ने कहा कि वह इस छोटे से गांव में पढ़कर आज सब इंस्पेक्टर की पद तक पहुंची है
। मन में अगर दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी बड़ा काम आसानी से हो जाता है। बचपन से ही परिजनों ने खुशबू कुमारी को काफी सहयोग किया। वहीं बीजेपी नेता अविनाश मुखिया ने कहा कि आने वाले पीढ़ी को खुशबू कुमारी से सीख लेने की जरूरत है। एक छोटे से गांव की बच्ची जब इस मुकाम को पा सकती है तो और बच्चियां भी खुशबू कुमारी की तरह पढ़े लिखे और इसी तरह से आगे बढ़े।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश