नालंदा में 40 फीट बोरवेल में खेलने के दौरान गिरा 3 वर्षीय मासूम बच्चा को कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ ने सकुशल निकाला
नालंदा जिला के नालंदा थाना क्षेत्र इलाके के कुल गांव में खेलने के दौरान छोटकी अहरी गांव की घटना, स्थानीय प्रशान ,एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के सफल प्रयास से बच्चा सकुशल बरामद, किया जा रहा है मेडिकल जांच।
नालंदा जिला के नालंदा थाना क्षेत्र इलाके के कुल गांव में खेलने के दौरान छोटकी अहरी गांव की घटना, स्थानीय प्रशान ,एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के सफल प्रयास से बच्चा सकुशल बरामद, किया जा रहा है मेडिकल जांच।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के नालंदा थाना क्षेत्र इलाके के कुल गांव के छोटकी अहरी में खेलने के दौरान 3 साल का बच्चा शिवम कुमार 40 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। बताया जाता है कि शिवम कुमार अन्य बच्चों के साथ बोरवेल के पास खेल रहा था तभी शिवम बोरवेल के बने गड्ढे में गिर गया।
हालांकि प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे को सकुशल निकालने में जुट गई और जेसीबी मशीन के सहारे बोरवेल के आसपास के जमीन की खुदाई के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर 40 फीट गड्ढे में ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दिया।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी घटना की मोनेट्रिंग कर रहे है। वहीं बिहटा से एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया। एनडीआरएफ के सहायक समादेष्टा जय प्रकाश प्रसाद ने बताया कि रेस्क्यू करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। बच्चा बोरवेल के अंदर सकुशल है। जिसका सीसी फुटेज भी देखा जा रहा है।
वहीं नालंदा जिला प्रशासन की टीम, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की रेस्क टीम के लगातार प्रयास और अथक परिश्रम के बाद 03 वर्षीय मासूम बच्चा शिवम को 07 घंटे बाद सकुशल 40 फीट गहरे बोरवेल गढ्ढ़े से निकाल लिया गया। जिसका मेडिकल जांच किया जा रहा है।
वहीं इस दौरान मासूम बच्चे के माता पिता और परिजन का रो रो कर बुरा हाल था। बच्चे के सकुशल बरामदगी के सबों के चेहरे पर मुस्कान देखा गया। और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार सफल प्रयास के लिए रेस्क्यू टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश