नागपंचमी के मौके पर विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की जुटी भीड़, श्रद्धालुओ ने गंगा स्नान के बाद नीम और कुश का गांठ लगाया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में नाग पंचमी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस मौके पर बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध झमटीया, सिमरिया,अयोध्या सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं ।

ऐसी मान्यता है कि आज के दिन नीम और कुश का गांठ लगाया जाता है जिसे परिवार के हर सदस्यों के नाम से गांठ लगाकर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से परिवार में सुख समृद्धि तथा परिवार के लोग स्वस्थ एवं सुरक्षित रहते हैं।

स्थानीय पुजारी ने बताया कि यह प्रथा माता सीता के काल से ही चली आ रही है और माता सीता ने भी नाग पंचमी के दिन नीम और कुश का गांठ लगाया था। श्रद्धालु गंगा स्नान एवं पूजा के बाद भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की भी पूजा करते देखे जा रहे हैं। नाग पंचमी को लेकर आज पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -