नगर परिषद बीहट में ठोस कचरे के सतत प्रबंधन की ओर बढ़ता बिहार को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों के कुल 66 बच्चों ने भाग लिया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी में ठोस कचरे के सतत प्रबंधन की ओर बढ़ता बिहार को लेकर नगर परिषद बीहट क्षेत्र के मध्य विद्यालय बीहट में जन जागरूकता कार्यक्रम को लेकर फाइनल राउंड की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों के कुल 66 बच्चों ने भाग लिया।

Midlle News Content

आईआईटी बॉम्बे, टेक्निमोंट प्राइवेट लिमिटेड और आकाश गंगा रंग चौपाल की विंग साइकिल पे सन्डे  की ओर से आयोजित भाषण और चित्रकला की प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बच्चों ने कचरो के प्रबंधन को लेकर कई तरह के सवाल उठाते हुए अपनी बात कही।इस अवसर पर आईआईटी बॉम्बे की सीनियर साइंटिस्ट डॉ नीलम राणा, एनआईटी पटना की स्तुति और एलेप्पी से आए आदिल का भी सम्मान किया गया।

पुरस्कार वितरण नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, मध्य विद्यालय बीहट के प्रधान रंजन कुमार, विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अनुपमा सिंह, कन्या मध्य विद्यालय बीहट की शिक्षिका छाया कुमारी, माया कुमारी, इंजीनियर गौरव के द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल के रूप में अंकित कुमार, विनोद भारती, अंशु कुमार और शिव कुमार ने अपनी उपस्थिति दी।

कार्यक्रम का संयोजन करते हुए डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता के पूर्व विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वहां से चयनित तीन-तीन बच्चों की यह प्रतियोगिता मध्य विद्यालय बीहट में आयोजित की गयी थी। बच्चों ने अपने भाषण और पेंटिंग के माध्यम से कचरो के प्रबंधन को लेकर अपनी बातें कही है। मौके पर कन्हैया कुमार, नीतीश कुमार, राजा कुमार, शिक्षक रवि कुमार, विकास, सदानन्द सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -