मेरी किताबें जल गई, अब पढूंगा कैसे? बेगूसराय में भीषण अगलगी में…
डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के कारीचक वार्ड नंबर 8 में शुक्रवार को तकरीबन 12:00 बजे दिन में आग लगने से 5 घर जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग जाने से मोहम्मद मुश्ताक शाह, मोहम्मद जुबेर शाह, ओवैस शाह उर्फ नन्हकू, शमशेर शाह एवं दिलशेर शाह का एस्बेस्टस व फूस से निर्मित घर जलकर राख हो गया। वही लोगों ने बताया कि मोहम्मद मुश्ताक शाह के घर में खाना बनाने के क्रम में आग लग गई, देखते-देखते आसपास के 5 घरों को आग ने अपने लपेटे में ले लिया, जिससे घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और नगद राशि जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना वीरपुर थाना को दी गई थाने से अग्निशमन की एक छोटी यूनिट भेजी गई। आग की भयावहता को देखते हुए जिला अग्निशामालय को सूचना दी गई जहां एक बड़ी यूनिट को घटनास्थल पर भेजा गया। स्थानीय लोगों व अग्निशामक की टीम के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया तब तक आग अपना काम कर चुका था। वहीं इस घटना ने पीड़ित परिवार को पूरी तरह बर्बाद ही कर डाला।
मोहम्मद जुबेर की पत्नी रो रो कर बता रही थी कि घर बनाने के लिए तीन लाख नगद रुपये व दो लाख के जेवर जलकर राख हो गए, बकरीद के बाद घर बनाना शुरु करते। वही मोहम्मद औवैश विकलांग है, कुछ दिनों पूर्व पांव में इंफेक्शन हो जाने के कारण एक पांव काट दिया गया था, ई रिक्शा चलाकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहा था, घर में जो भी था सब खाक हो गया। वही एक बच्चा रो कर बता रहा था कि मेरी किताब जल गई, अब पढ़ने कैसे जाऊंगा।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक कुंदन कुमार सिंह व सीओ सुजीत कुमार सुमन मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। सीओ ने तत्काल सभी पीड़ित परिवार को पॉलीथीन शीट उपलब्ध कराया। मुखिया मो मोख्तार ने सभीअग्नि पीड़ित परिवार को आटा, चावल, दाल आलू, प्याज़, चूड़ा, गुड़ तेल आदि उपलब्ध कराया।
बीरपुर, बेगूसराय से गोपाल्लव झा