नालंदा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से पहुंचे पावापुरी,जल मंदिर में किया पूजा अर्चना,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,कई मंत्री विधायक और सांसद रहे मौजूद
इस दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव को लेकर देश के विभिन्न राज्यों के जैन श्रद्धालु पावापुरी पहुंच महोत्सव में भाग ले रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा- जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2549 वें निर्वाण दिवस पर नालंदा के पावापुरी में आयोजित दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव को लेकर देश के विभिन्न राज्यों के जैन श्रद्धालु पावापुरी पहुंच महोत्सव में भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री उद्घाटन करने के बाद तुरंत सड़क मार्ग से पटना की ओर रवाना हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुप्पी साधे दिखे। वही पावापुरी महोत्सव को संबोधित करते हुए बिहार सरकार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि
बिहार राज्य के अलावे दूसरे राज्यों से भी जैन धर्म को मानने वाले श्रद्धालु यहां तीन दिनों तक रहकर भगवान महावीर की पूजा करते हैं और उनके संदेश जियो और जीने दो को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते है और महावीर के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। तीन दिनों तक चलने वाले इस पावापुरी महोत्सव में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा