मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे अस्थावां विधानसभा, वेनार गांव में किया जनसभा को संबोधित, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरमेरा से किया रोड से शुरू,हजारों की संख्या में समर्थकों की उमड़ी भीड़,बिंद वेनार अस्थावां बलबापर सोइवापर मालती में नकटपुरा रहुई किया रोड शो

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

सातवे चरण के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय नालंदा दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार दो दिनों तक प्रचंड गर्मी के बीच पूरे नालंदा जिले के हिलसा बिहार शरीफ और राजगीर अनुमंडल में रोड शो किया। मंगलवार को नीतीश कुमार का रोड शो सरमेरा प्रखंड से शुरू हुआ।

यह रोड शो बिंद मलामा अमावा अस्थावां बाजार मालती रहुई बाजार बढौना चंडी सोहसराय हाल्ट होते हुए नगरनौसा में समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर रहुई बाजार में जेडीयू नेता भवानी सिंह राकेश पटेल विधायक डॉ जितेंद्र कुमार समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता चिलचिलाती रूप में हाथों में माला लेकर खड़ा रहे।

आपको बता दें कि निवर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार के विरुद्ध नालंदा जिले के कई ऐसे इलाके हैं जहां काफी विरोध देखा जा रहा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इन सभी विरोधाभास को समाप्त करने और वोटरों को गोलबंद करने को लेकर रोड शो करना पड़ा।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -