बछवाड़ा में मुखिया का पद छोड़कर टुनटुन पासवान बने शिक्षक,संवारेंगें बच्चों का भविष्य

 

यह त्यागपत्र अपने बच्चो व परिवार के भविष्य के लिए दिया है,मेरा सपना शुरू से ही शिक्षक बनने का रहा है-मुखिया

डीएनबी भारत डेस्क

सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीतिक अखाड़े में उतरने के कई उदाहरण देखने को मिला होगा लेकिन ऐसा कम ही होता है कि कोई पद छोड़कर सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ले। बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत में ऐसा ही हुआ है। यहां के मुखिया टुनटुन पासवान ने मुखिया का पद छोड़ दिया है। मुखिया पद छोड़ने के बाद अब शिक्षक बनने जा रहे है। पंचायत के मुखिया टुनटुन पासवान ने बताया कि यह त्यागपत्र अपने बच्चो व परिवार के भविष्य के लिए किया है।

Midlle News Content

मेरा सपना शुरू से ही शिक्षक बनने का रहा है। हालांकि परिवार वालो और ग्रामीणों के कहने पर वर्ष 2016 में मुखिया पद पर चुनाव लड़ा और जीता उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने मेरी योग्यता के आधार पर मुखिया चुना था। मुखिया रहते हुए पंचायत के विकास कार्यो को करने में जुटे रहे। मुखिया पद पर रहने के कारण पांच साल तक सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजना का लाभ जनता तक पहुंचाया। फिर वर्ष 2021 के चुनाव में अच्छे कार्य किये जाने के कारण दूसरी बार ग्रामीणों ने मुखिया पद पर जिताया। इसी बीच मैंने बीपीएससी के द्वारा 10 प्लस टू शिक्षक भर्ती का परीक्षा दिया।

जब परीक्षा का रिजल्ट आया तो मेरी खुसी का ठिकाना नहीं रहा।लेकिन एक दुविधा था कि मुखिया बनकर गांव की तस्वीर बदलूं या शिक्षक बनकर बच्चो का भविष्य संवारू। काफी सोच विचार के बाद मैंने मुखिया पद छोड़ने का फैसला लिया। मै 24 अक्टूबर को बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पंचायती राज पदाधिकारी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अपने पद से इस्तीफा सौप दिया और मुखिया पद छोड़कर शिक्षक बनने के अपने फैसले के बारे में बताया तो अधिकारीयों ने भी तारीफ करते हुए बधाई दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 25 अक्टूबर से बेगूसराय साहपुर डाईट में शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

प्रशिक्षण के बाद सरकार द्वारा दिशा निर्देश के बाद द्वारा किसी स्कूल में शिक्षक बनकर बच्चो का सेवा करने का मौका मिलेगा। बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी रामदास पासवान का पुत्र टुनटुन पासवान पहली बार वर्ष 2016 के जुलाई माह को मुखिया पद पर नियुक्त हुआ। कादराबाद पंचायत 83 सौ 23 मतदाता है। चुनाव में करीब 58 सौ मतदाता मतदान का प्रयोग किया था । जिसमे टुनटुन पासवान को 459 मतों से विजयी प्राप्त हुआ था । वही दूसरी बार वर्ष 2021 के दिसम्बर माह में 25 मतों से विजयी हुए थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

 

- Sponsored -

- Sponsored -