नालंदा: शराब तस्करों ने मुखबिरी के शक में युवक और उसकी मां को पीट-पीटकर किया जख्मी

 

जख्मी युवक सुले केवट का पुत्र रौशन कुमार है,घायल मां पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के तकिया कला गांव में शराब तस्करों ने पुलिस के मुखबिरी के शक में मां पुत्र को पीट-पीटकर घायल कर दिया। जख्मी युवक सुले केवट का पुत्र रौशन कुमार है। घायल मां पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में जख्मी रौशन कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व सूरज कुमार को एक्साइज विभाग ने दारू बेचते हुए बाजार में पकड़ लिया था। आज जब सूरज कुमार जेल से छूटकर घर आया।छुटने के बाद गांव पहुंचते ही पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाकर रौशन कुमार के घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगा।

परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया। रौशन कुमार ने बताया कि  जब भी गाँव में पुलिस आती है तो हमारे परिवार के ऊपर मुखबिरी का आरोप लगाकर इसी तरह से मारपीट किया जाता है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -