बछवाड़ा में मुहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला ताजिया जुलूस ,अखाड़ा लगा कर दिखाया करतब
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मुहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला. ताजिया जुलूस में मुस्लिम समुदाय के स्त्री पुरुष बच्चे बूढ़े नौजवान सैकड़ों की संख्या में शामिल थे. ताजिया जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी चौकस थी. जूलूस के दौरान कहीं किसी भी प्रकार के अनहोनी को रोकने के लिए और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की जगह जगह तैनाती की गई थी.वहीं ताजिया अखाडा के कार्यकर्ता भी सुरक्षा के प्रति चौकस दिखे. प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद, अरवा, भीखमचक, रसीदपुर, चिरंजीवीपुर फतेहा रुदौली बेगमसराय आदि गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलुस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
ताजिया जुलुस के दौरान नवयुवकों ने जगह-जगह अखाड़ा लगा लगा कर अपना करतब भी दिखाया और जुलुस को देख रहे लोगों का मनोरंजन भी किया. करतब कर रहे युवकों का उत्साहवर्धन के लिए लोग तालियां भी बजाते रहे. रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव का ताजिया बेगमसराय मस्जिद टोल और बेगमसराय चौक से निकाल कर मोहनियां चौक तक घुमाते हुए रास्ते में तजिया से तजिया का मिलान कराया गया. फिर सभी अपने अपने मस्जिद की ओर वापस लौट गये. मुहर्रम को लेकर बच्चो और महिलाओ में काफी उत्साह देखा गया. जुलुस में महिला और बच्चे काफी संख्या में शामिल हुए.
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट