मृत शिक्षक के परिजन को बछवाड़ा के शिक्षको ने किया आर्थिक सहयोग,कहा हर सुख दुख में हमेशा साथ रहेंगें

स्व योगेश्वर महतों का नियोजन वर्ष 2006  में प्रशिक्षित पंचायत शिक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय चमथा शाहजहांपुर में हुआ था। जिनका आकस्मिक निधन दिनांक 01मार्च 2023 को अहले सुबह हो गया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चमथा शाहजहांपुर में प्रशिक्षित पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत शिक्षक स्व योगेन्द्र महतो के आकस्मिक निधन पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बछवाड़ा की ओर से प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह के नेतृत्त्व में प्रखंड अंतर्गत कुल नौ संकुल संसाधन केंद्र के 120 विद्यालयों में सघन अभियान चला कर एक मुश्त दो लाख तेईस हजार तीन सौ तेईस रुपये की जमा राशि प्राथमिक विद्यालय चमथा शाहजहांपुर के मृतक शिक्षक स्व योगेश्वर महतों के आश्रित को समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव स्थित निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए राशि प्रदान किया गया।

Midlle News Content

साथ ही शिक्षको ने उनके परिजनों को हर सुख दुःख में साथ खड़ा होने का आश्वासन दिया।बताते चलें कि योगेश्वर महतों का नियोजन वर्ष 2006  में प्रशिक्षित पंचायत शिक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय चमथा शाहजहांपुर में हुआ था। जिनका आकस्मिक निधन दिनांक 01मार्च 2023 को अहले सुबह हो गया। स्व महतों अपने पीछे चार पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गये। उनके घर की आर्थिक स्थिति बिल्कुल दयनीय है।

प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन बच्चों को शिक्षित करने में तथा उनका भविष्य संवारने में गुजार देते हैं। इसके बावजूद सेवाकाल में जब उनकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो संवेदनहीन सरकार के द्वारा उनके आश्रित को सम्मानजनक आर्थिक सहायता भी नसीब नहीं हो पाता, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। राशि हस्तगत कराने वालों में प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार बिदुर, प्रखंड उपाध्यक्ष आफताब अंसारी, संयुक्त सचिव चन्द्रदेव कुमार सहनी, जिला प्रतिनिधि सौरभ कुमार, दिनेश कुमार चौधरी, बलराम प्रसाद सिंह, शिक्षक रौशन चौहान, सरस्वती कुमारी आदि उपस्थित रहे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -