खगड़िया: मोजाहिदपुर में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिसकर्मी पर असमाजिक तत्वों ने किया हमला, आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल, सीएचसी में भर्ती

 

उक्त घटना में घायल हुए 6 पुलिसकर्मी में एस आई अजय कुमार यादव, एस आई नीशा कुमारी, ए एस आई अमोद कुमार, कांस्टेबल बबलू कुमार साह, होमगार्ड शिवशंकर कुमार,होमगार्ड संजय कुमार यादव समेत मुकेश दास नामक एक व्यक्ति भी घायल हुए हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया परबत्ता नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मोजाहिदपुर गांव में भुमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए जमकर मारपीट होने की सुचना पर त्वरित एक्शन में परबत्ता थाना पुलिस सुचना प्राप्त स्थल पर पहुंचे, जहां मामला सुलझाने के प्रयास के जवाब में दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ में से कई असमाजिक तत्वों ने अचानक सामने खड़ी पुलिस पर हमला बोल दिया।

Midlle News Content

जिसके उपरांत मौके पर परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत दर्जनों पुलिस कर्मी सुचना प्राप्त स्थल पर पहुंचे, जहां सख्ती दिखा आस-पास खड़े दर्जनों की भीड़ पर नियंत्रित पाया। हालांकि उक्त घटना में घायल हुए 6 पुलिसकर्मी में एस आई अजय कुमार यादव, एस आई नीशा कुमारी, ए एस आई अमोद कुमार, कांस्टेबल बबलू कुमार साह, होमगार्ड शिवशंकर कुमार,होमगार्ड संजय कुमार यादव समेत मुकेश दास नामक एक व्यक्ति भी घायल हुए हैं।

घटनाक्रम के उपरांत सभी घायलों की प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया गया, जहां मौजुद चिकित्सक डॉ राजीव रंजन द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। हालांकि उक्त घटनाक्रम में घायल मुकेश दास के छोटे भाई राकेश कुमार ने लिखित आवेदन के जरिए बताएं कि घायल मुकेश दास गांव के हीं मंटू यादव का ट्रैक्टर चालक है, होली के अवसर पर मालिक से ₹8000 वेतन लेकर अपने घर आ रहा था कि रास्ते में रोक कर एक दर्जन की संख्या में लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया और पैसा भी छीन लिया।

उन्होंने घटना के कारण को लेकर बताया कि अंचल कार्यालय परबत्ता से प्राप्त बासगीत पर्चा, जो की माता सुशीला देवी एवं मेरे चाचा विद्यानंद दास के नाम से निर्गत है उक्त जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर पुर्व से विवाद चल रहा था, जिससे बौखलाएं लोगों ने मौका मिलते ही मारपीट कर दी। वही परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामला पुर्व से जमीन विवाद से जुड़ी हुई बताई जा रही है, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची जहां बौखलाएं असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर भी हमला किया गया।

जिसमें 6 पुलिसकर्मी समेत एक व्यक्ति घायल हुए हैं । बहरहाल मामले में तहकीकात जारी है। पुलिसिया पड़ताल की जा रही है। मामले की जांचोपरांत दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -