डीएनबी भारत डेस्क
बिहार शरीफ में पिछले 31 मार्च को रामनमवी जुलूस के दौरान हुए उवद्र्व के बाद बुधवार पांचवे दिन बाजारों में रौनक देखी गयी।
जरूरतमंद दुकानों पूरी तरह से खुली दिखी।लोग आने घरो से निकलकर बाजार में खरीददारी करते दिखे। शहर के पुलपर भरावपर रामचंद्रपुर सोहसराय गगनदिवान समेत कई इलाकों में भीड़ देखी गयी।प्रशासन लगातार इलाको में गश्त कर रही है।
जगह जगह आईटीबीपी सीआरपीएफ के जवान चौक चौराहों पर मुस्तैद है।लोग बेखौफ होकर अपने घरों से निकलकर बाजार में घूमते नजर आ रहे है।प्रशासन पूरी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है।
प्रशासन के द्वारा 2 बजे तक ही बाजारों में दुकानो को खोलने की अनुमति दी है दो बजे के बाद धारा 144 के तहत सख्ती लागू रहेगी। फिलहाल छह अप्रैल तक नेट सेवा बाधित रहेगी।
अब तक 130 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है 15 एफआईआर भी हो चुका है जिसमे छह जिला प्रशासन और 9 एफआईआर पीड़ित जनता के द्वारा कराया गया है।जी मीडिया की टीम ने बिहार शहर के संवेदनशील इलाका भरावपर पर जाकर वहां की हालत पर लोगी की राय ली।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा