मिथिला विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के जटिल समस्याओं का जल्द निदान करें: अभाविप राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू के नेतृत्व में बेगूसराय जिले एवं मिथिला विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों से जुड़े हुए मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसी अवसर पर राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलसचिव से मिलकर शैक्षणिक मुद्दे को उठाया गया।

बेगूसराय के अंतर्गत महिला कॉलेज एवं आरसीएस कॉलेज, मंझौल में पीजी की पढ़ाई, अर्धनिर्मित महिला छात्रावास चहारदिवारी, कर्पूरी स्टेडियम, लैंग्वेज लैब, पूछताछ केंद्र आदि समस्याओं को लेकर प्रमुखता से शैक्षणिक मांग को जल्द-से-जल्द पूरा करने का अनुरोध किया गया। अगर इन सारी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए विवश होगी। इसी अवसर पर मिथिला यूनिवर्सिटी महासचिव व प्रदेश सहमंत्री उत्सव पराशर ने कहा कि मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आनेवाले सभी महाविद्यालय में समस्याएं गहराया जा रहा है। इन सभी बातों को लेकर कुलसचिव से मिलकर महाविद्यालय के प्रमुख समस्याओं को अवगत कराते हुए जल्द-से-जल्द दूर करने की अपील की गई।

 

Midlle News Content

इसी अवसर पर अभाविप प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करते हुए कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में इस भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की सुविधा, पूछताछ केंद्र, जहां पीजी की पढ़ाई नहीं हो रही है उस महाविद्यालय से पीजी की पढ़ाई हो इसके लिए सही रूप से जानकारी माँगा जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैम्पसों को व्यवस्थित किया जाएगा एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं को दूर करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन जारी करके सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर उपस्थित अमित कुमार सिंह, प्रणव कुमार, धीरज कुमार, कन्हैया कुमार, उत्सव पराशर आदि उपस्थित थे।

 

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -