राज्य मंत्री ने किया बरौनी रिफाइनरी का दौरा और रिफाइनरी के प्रदर्शन एवं परियोजनाओं की समीक्षा

0

डीएनबी भारत डेस्क 

गुरुवार को रामेश्वर तेली, राज्य मंत्री तेल एवं प्राकृतिक गैस और श्रम एवं रोजगार, भारत सरकार ने बरौनी रिफाइनरी का दौरा किया। बरौनी रिफाइनरी अतिथि गृह आगमन पर निदेशक (रिफाइनरीज़) शुक्ला मिस्त्री ने पुष्प गुच्छ देकर माननीय मंत्री का स्वागत किया। इसके पश्चात सीआईएसएफ़ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद रिफाइनरी टाउनशिप स्थित ऑफिसर्स क्लब में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय राज्य मंत्री के द्वारा की गई जिसमें उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेन्डर और चूल्हा, ठेका श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड, रिफाइनरी के सुरक्षित परिचालन में अपना उत्कृष्ठ योगदान देने वाले रिफाइनरी कर्मियों, श्रमिकों तथा रिफाइनरी टाउनशिप में कार्यरत महिला ठेका श्रमिकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए बेगूसराय विधायक कुन्दन कुमार  ने मंत्री के बेगूसराय आगमन के लिए आभार प्रकट किया और बेगूसराय के साथ-साथ पूरे बिहार के विकास में बरौनी रिफाइनरी की महती भूमिका के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में माननीय राज्य मंत्री ने आयोजन के लिए बरौनी रिफाइनरी की सराहना की और श्रमिकों के बेहतर जीवन यापन के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात मंत्री ने बरौनी रिफाइनरी के बायो ट्रीटमेंट प्लांट तथा पर्यावरण पार्क का दौरा किया। वहाँ मंत्री ने पौधरोपण किया और पर्यावरण पार्क का भ्रमण किया। पर्यावरण पार्क के बेहतर प्रबंधन के लिए मंत्री ने बरौनी रिफाइनरी को साधुवाद दिया। मंत्री ने बरौनी रिफाइनरी प्लांट के भ्रमण के दौरान विभिन्न नियंत्रण कक्षों और ग्रीन कुलिंग टॉवर तथा विस्तार परिजना स्थलों का अवलोकन किया। रिफाइनरी विस्तारीकरण परियोजना साइट एवीयू-IV पर क्रूड कॉलम रीफ्लक्स ड्रम का शिलान्यास किया। इस दौरान परियोजना साइट पर कार्यरत ठेका श्रमिकों से भी मंत्री ने बातचीत की।

इसके बाद बरौनी रिफाइनरी के कॉन्फ्रेंस हॉल में बरौनी रिफाइनरी के प्रदर्शन पर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बरौनी रिफाइनरी गीत के साथ हुआ। निदेशक रिफाइनरीज़ के स्वागत संबोधन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्रस्तुति के उपरांत मंत्री ने रिफाइनरी के प्रदर्शन और परियोजनाओं के निष्पादन पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए तेली ने कहा कि “बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय जिले के विकास में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। साथ ही पड़ोसी देश नेपाल की ईंधन जरूरतों को भी पूरा कर रही है। बरौनी रिफाइनरी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत समाज की बेहतरी के लिए भी बेहतरीन काम कर रही है। रिफाइनरी पर्यावरण संरक्षण और नेट ज़ीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यरत है, ग्रीन कूलिंग टॉवर की स्थापना, सोलर पॉवर प्लांटों की स्थापना इस दिशा मे सराहनीय कदम है। राज्य की आर्थिक तरक्की में भी रिफाइनरी बेहतरीन काम कर रही है। आठ हजार करोड़ से अधिक एक्साइज ड्यूटी का भुगतान इसका अनुपम उदाहरण है। बेहतर प्रदर्शन और सुरक्षित कार्य निष्पादन के लिए बरौनी रिफाइनरी की पूरी टीम को बधाई देता हूँ। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि ससमय विस्तारीकरण परियोजना के कार्य के समापन के साथ बिहार में विकास को नया आयाम मिलेगा और पेट्रोकेमिकल युग का शुभारंभ होगा”। कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर के झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

- Sponsored -

- Sponsored -