खगड़िया मेरे पिता का जन्म स्थल,मेरा घर,मेरा परिवार यहां है, तो हम बाहरी कैसे – चिराग

खगड़िया में NDA के लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,चिराग पासवान,उपेन्द्र कुशवाहा,राम नाथ ठाकुर ने मांगे वोट

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया में लोक सभा चुनाव को लेकर लोजपा  के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने आज समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद जीनकेटी मैदान में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, रामनाथ ठाकुर एवं अन्य नेताओ ने चुनावी सभा में चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

Midlle News Content

वही जन सभा को संबोधित करते हुए ,चिराग पासवान ने कहा कि  हमारे आने से पहले ही भीड़ को देख कर पता चल गया कि जीत सुनिस्चित है । और कहा कि राजेश वर्मा को बोट देकर जीत कर  तीसरी वार पीएम को जिताये ।मेरे पिता का जन्म स्थान है ,मेरा परिवार यहा मेरा घर यहा है तो हम बाहरी कैसे हुए।

वही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने  लोजपा  उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुवे  जमकर हमला बोला। और कहा कि खगड़िया से मेरा रग रग से रिश्ता है।वही उपेंद्र कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा  प्रधानमंत्री मोदी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है एक बार देश मे मोदी सरकार के नेतृत्व में विकास होगा।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -