सोनपुर रेल मंडल संसदीय समिति का बैठक आयोजित

सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन। बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसद थे उपस्थित

0

 

सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन। बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसद थे उपस्थित

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

शुक्रवार को सोनपुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा की गयी। सभी सांसदों के द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, बेला सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के सभी उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में राज्यसभा के सांसद राकेश सिन्हा, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, वैशाली की सांसद वीणा देवी तथा समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज उपस्थित थे। इनके अलावा गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय के प्रतिनिधि विधायक अवधेश कुमार सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री, भारत सरकार गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि केशव शाण्डिल्य एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार पशुपति कुमार पारस के प्रतिनिधि घनश्याम कुमार दाहा एवं अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू उपस्थित थे।

सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। सांसदों द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया। साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई। इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सांसदों एवं सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया। महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में सोनपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से सांसदों को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल के सभी प्रमुख रेलखंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के अन्तर्गत पूर्व मध्य रेलवे का पहला Gati Shakti Cargo Terminal बरौनी में शुरू किया गया है। महाप्रबन्धक ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -