बीहट नगर परिषद में साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए जनप्रतिनिधि एवं नप कार्यपालक पदाधिकारी ने की वार्ता

नप बीहट कार्यालय में जनप्रतिनिधियों व कार्यपालक पदाधिकारी के साथ हुई वार्ता। डेंगू के प्रकोप से जल्द मिलेगा निजात। नप बीहट के सभी 37 वार्डों में ब्लीचिंग एवं फॉगिंग कार्य शुरू किया जाएगा। की जायेगी बंद पड़े हाईमास्ट लाइट की मरम्मती

0

नगर परिषद बीहट कार्यालय में जनप्रतिनिधियों व कार्यपालक पदाधिकारी के साथ हुई वार्ता। डेंगू के प्रकोप से जल्द मिलेगा निजात। नप बीहट के सभी 37 वार्डों में ब्लीचिंग एवं फॉगिंग कार्य शुरू किया जाएगा। की जायेगी बंद पड़े हाईमास्ट लाइट की मरम्मती

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नप बीहट के कार्यालय में शुक्रवार को नगर परिषद बीहट क्षेत्र में लगातार बढ़ रहें डेंगू के प्रकोप, छठ पूजा, दीपावली को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी मो नसीमुद्दीन खान के साथ नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना के नेतृत्व में बीहट, जैमरा, देवना, हाजीपुर, मालती, पिपरा देवस, राजवाड़ा, असुरारी, मल्हीपुर विशनपुर, सिमरिया घाट आदि स्थानों के जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई।

Midlle News Content

वार्ता के दौरान नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना ने कार्यपालक पदाधिकारी मो नसीमुद्दीन खान से आग्रह किया कि नप बीहट क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कल से सभी 37 वार्डों में अतिशीघ्र ब्लीचिंग का छिड़काव करने के साथ साथ फॉगिंग करने हेतु दो छोटा एक बड़ा फॉगिंग मशीन का क्रय किया जाए ताकि डेंगू के प्रकोप से निजात मिल सके। खासकर ब्लीचिंग का छिड़काव नप बीहट के क्षेत्र विस्तारित जेमरा, देवना, असुरारी, हाजीपुर, मालती, पिपरा देवस के अंश भाग, चकिया, मल्हीपुर, विशनपुर, सिमरिया घाट में शीघ्र कार्यादेश निर्गत कर की जाए  एवंं नियमित सफाई कार्य शुरू हो। साथ ही नये क्षेत्र में चिन्हित जगहों पर कुड़ेदान लगाई जाए एवं नगर परिषद बीहट के कुल 37 वार्डों के बन्द पड़े चापाकलों की सूची बनाई जाये और मरम्मत हेतु पीएचईडी विभाग को भेजी जाये।

इसके साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्डों में सफाईकर्मियों पर स्थानीय निवासी नजर रखें एवं सही से साफ सफाई कराएं। छठ पूजा को देखते हुए बीहट पोखर, हर्ल कॉलोनी पोखर, एपीएसएम कॉलेज पोखर, शिवाला घाट, राधास्वामी मंदिर छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों की अच्छे से साफ सफाई की जाए एवं चुना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव, प्रकाश की बेहतर व्यवस्था इत्यादि की जाए।

वार्ता के दौरान सभी बिंदुओं पर बात रखी गई। जिस पर नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी मो नसीमुद्दीन खान ने कहा कि चूना ब्लीचिंग का छिड़काव कल से शुरू कर दिया जाएगा। फॉगिंग मशीन की जल्द ही खरीदारी कर ली जाएगी। छठ घाट की सफाई और अन्य कार्यों का कार्यादेश दे दिया गया है। वार्ता के दौरान परमानंद सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, कृष्ण नंदन सिंह, पियूष कुमार, संतोष कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार, शंभू सिंह, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, दिलिप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -