समस्तीपुर: मौलाना मजहरूल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय समस्तीपुर में संविधान दिवस के अवसर पर “सेमिनार” एवं “परिचर्चा” का आयोजन
सेमिनार का विषय “भारत का संविधान हमारा दायित्व” था।
डीएनबी भारत डेस्क
मौलाना मजहरूल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय समस्तीपुर में संविधान दिवस के अवसर पर “सेमिनार” एवं “परिचर्चा” का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय “भारत का संविधान हमारा दायित्व” था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजुम वारिस ने अपने संबोधन में डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया और संविधान की आत्मा को समझने और उसका पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया ।
उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमारे संविधान के मूल्य और सिद्धांतों को दोहराने का एक अवसर है। भारतीय संविधान हमारे लोकतंत्र की नींव है और यह हमें समानता स्वतंत्रता एवं न्याय का अधिकार प्रदान करता है। आगे उन्होंने संविधान के प्रति छात्रों एवं शिक्षकों का दायित्व आज के परिवेश में इस पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर अन्य लोगों के अलावा प्राध्यापक अशोक कुमार अकेला, डॉ० रंजीता कुमारी, सविता कुमारी, रंजना कुमारी, डॉ दीपा गुप्ता, इशराक आलम, डॉ० आशीष कुमार, स्वाति कुमारी, सकीना बानो, विकास कुमार, डॉ० इफ़्तेख़ार आलम अंसारी, सेराज अहमद, मो० नज़ीर, शशि कुमार, गौतम गोविन्द, राम शंकर राय, रंजन कुमार, अवधेश कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। छात्रध्यापक दीप शिखा, अंशु किरण, अनु रानी, इस्तुति, बेबी राय, कौशल प्रताप, सुनीता कुमारी, निष्ठा कुमारी, संगम कुमारी, सत्यम कुमारी, शहाबुद्दीन आदि ने भाग लिया I
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट