नालंदा:मंत्री श्रवण कुमार ने एक करोड़ 32 लाख के लागत से दो योजनाओं का किया उद्घाटन

 

उन्होंने जिला परिषद के द्वारा बने विवाह भवन और जिला परिषद मार्केट का उद्घाटन किया।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हरनौत प्रखंड के डाक बंगला रोड पहुंचे। जहां उन्होंने जिला परिषद के द्वारा बने विवाह भवन और जिला परिषद मार्केट का उद्घाटन किया। जिसकी कुल लागत एक करोड़ 32 लागत है। वही जिला परिषद से बने विवाह भवन को भगवा रंग देने से यह भवन काफी सुर्खियों में है।

Midlle News Content

इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी एमएलसी रीना यादव मौजूद रहे।वहीं बीजेपी के वरिष्ठ रविशंकर प्रसाद के द्वारा नीतीश कुमार को सोनिया गांधी और लालू प्रसाद का राज दरबारी कहने के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की यह सभी बहुत छोटे और ओछे लोग है। इनको राजनीति से कुछ लेना देना नही सिर्फ व्यक्ति से कोई लेना-देना होता है।

बीजेपी के लोगों को जब कोई एजेंडा नहीं मिलता है तो इसी तरह का बयान मीडिया में देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। नीतीश कुमार का विजन आज पूरे देश में आइडियल बन चुका है। नीतीश कुमार किसी के राजदरबारी नहीं है। नीतीश कुमार सिर्फ गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं। गठबंधन धर्म का पालन करने के सिलसिले में ही नेताओं से मिलने जुलने का काम बना रहता है।

जातिय गणना पर मंत्री श्रवण कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा की जातीय आधारित गणना बिल्कुल पारदर्शी और ठोक बजाकर किया गया है। जो लोग जाति आधारित गणना पर सवाल बिना वजह उंगली उठा रहे हैं उनकी मंशा ठीक नहीं है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -