मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाएं – बीडीओ

 

न्युनतम बुनियादी सुविधाओं को लेकर एचएम की बैठक आयोजित

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित कारगिल शहीद नीरज स्मृति सभागार में गुरुवार को आसन्न लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर मतदान केन्द्रों पर निर्धारित न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं से संदर्भित बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन प्रबंधक सह बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने किया।

Midlle News Content

बैठक में बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र बेगूसराय एवं तेघड़ा और मटिहानी विधानसभा क्षेत्रों के प्रधानाध्यापक विनय कुमार, कुलदीप सिंह यादव, मनोज कुमार राय,भरोसी शर्मा, अशोक कुमार, विजय कुमार, उदय कुमार चौधरी, संध्या कुमारी, रंजीता कुमारी, सुनिता कुमारी, बबीता कुमारी, मो एकलाख, प्रेमशंकर राय, कनिष्ठ लिपिक निर्वाचन कोषांग विशाल कुमार सहित अन्य प्रधानाध्यपकों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाएं। इसके लिए विद्यालय स्तर पर नियमित रूप जागरुकता अभियान चलाया जाए, प्रभात फेरी निकाली जाए , रंगोली प्रतियोगिता आयोजित, साईकिल रैली, अभिवावकों की बैठक आयोजित करने सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रों में मतदान को लेकर जागरूकता लाई जाए।ऐसा करने का निर्देश उन्होंने सभी उपस्थित प्रधानाध्यपकों को दिया।

साथ ही बैठक से जुड़े मुख्य बातों पर चर्चा करते हुए उन्होंने प्रधानाध्यपकों से विद्यालय में बने मतदान केन्द्रों पर निर्धारित न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं पर जानकारी प्राप्त किया। जिसमें चापाकल, पेयजल ,शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, बिजली, छाया आदि चीजों पर जानकारी प्राप्त किया। जिसमें 15 विद्यालयों एवं पुस्तकालय तथा पंचायत भवनों में इस सब से जुड़े कमीं पाई गई है। जिसको लेकर प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित विभाग को पत्राचार करने का निर्देश निम्न वर्गीय लिपिक निर्वाचन कोषांग विशाल कुमार को दिया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -