मतदान राष्ट्र का सबसे महत्वपूर्ण शक्ति होता है, राष्ट्र हम सबसे उपर है- मोहन कुमार
मतदाता जागरूकता रैली निकाल स्कूली बच्चों ने बांटे वोट फॉर नेशन का पम्पलेट
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बीहट में लोकसभा चुनाव देश के सर्वांगीण विकास का लम्बी लकीर खींचता है और नींव का पत्थर रखता है। जिस लोकतंत्र का नींव जितनी मजबूत होती है वह उतनी ही ज्यादा विश्व में प्रभावी होता है। शसक्त लोकतंत्र से ही देश का रक्षा, सुरक्षा, आर्थिक व्यवस्था और सर्वांगीण विकास की कल्पना की जाती है। इसलिए हम अपने संसद के लिए अपने लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मतदान राष्ट्र का सबसे महत्वपूर्ण शक्ति होता है, राष्ट्र हम सबसे उपर है।
उक्त बातें गुरुवार को नार्थ सेंट विलियम्स एकेडमी तीलरथ मोसादपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह निदेशक मोहन कुमार ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में जागरूकता अभियान चलाते हुए कहा। वहीं लोकतंत्र के महापर्व में जन-जन की भागीदारी देते हुए नार्थ सेंट विलियम्स एकेडमी तीलरथ मोसादपुर के स्कूली बच्चों ने 13 मई 24 को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में मत प्रतिशत में इज़ाफ़ा हो इसके लिए तीलरथ मोसादपुर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली और गांव के घर-घर में जाकर वोट फॉर नेशन के लिए पम्पलेट बांटे।
प्रभात फेरी विद्यालय से निकल कर तीलरथ स्टेशन रोड, दुर्गा स्थान होते हुए नन्दी हाट मनोहर चौक,लगौली अवध तिरहुत सड़क होते हुए पोस्ट ऑफिस होते हुए स्टेशन रोड के रास्ते पुनः नार्थ सेंट विलियम्स एकेडमी तीलरथ मोसादपुर विद्यालय पहूंचा। प्रभात फेरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह निदेशक मोहन कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। प्रभात फेरी में विद्यालय के शिक्षक-उषा कुमारी, लक्ष्मण कुमार, मिथुन कुमार, कुमारी पूजा, गुड्डी कुमारी,आशा कुमारी, स्कूली बच्चे शुभ कुमार, अन्नु कुमारी, ऋतिका, अनुभव, आदित्य सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चों का योगदान काफी सराहनीय रहा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट