माता सुशीला इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में घुसकर छात्र-छात्राओं के साथ बाहरी स्टूडेंट ने किया मारपीट, आधे दर्जन स्टूडेंट हुए जख्मी

 

घटना बाद कॉलेज में मची अफरा तफरी, कॉलेज प्रबंधन पर पिटाई करवाने का आरोप, चंडी थाना क्षेत्र की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां चंडी थाना क्षेत्र के सतबहरी इलाके स्थित माता सुशीला इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन में बाहरी और असमाजिक तत्वों के द्वारा घुसकर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की गई है।

Midlle News Content

इस मारपीट आधे दर्जन से अधिक छात्र छात्रा गंभीर रूप से जख्मी है।दरअसल बीएससी फार्मेसी सेमेस्टर फर्स्ट की छात्र छात्राओं का आरोप है की कॉलेज प्रबंधन के द्वारा ही बाहरी छात्रों से पिटाई करवाया गया है।

इस मारपीट में करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। वही इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।

जख्मी छात्रों का आरोप है कि बीएससी फार्मेसी सेमेस्टर फर्स्ट की छात्राओं के साथ सुबह में किसी बात को लेकर मामूली सी कहासुनी हुई थी।इसी विवाद को लेकर आज कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं के बीच वार्ता चल रहा था। इसी दौरान बाहरी नकावपोश छात्रों ने कॉलेज की छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया।

वही हिलसा डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन जा रही है।आवेदन प्राप्त होने के बाद निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन और छात्र-छात्राएं एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -