माता जयमंगला के क्षतिग्रस्त मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए किया गया भूमि पूजन

 

कुछ समय पहले आँधी में मंदिर के ऊपर दो बार पेड़ गिर जाने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

सोमवार को माता जयमंगला के क्षतिग्रस्त मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पुतुल सिंह एवं हीरा देवी के नेतृत्व में पंडित कृष्ण मोहन झा के द्वारा पूजा करवाकर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चलें कि कुछ समय पहले आँधी में मंदिर के ऊपर दो बार पेड़ गिर जाने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे श्रद्धालुओं पर खतरा बना रहता था। इस निर्माण कार्य से श्रद्धालुओं में खुशी देखने को मिल रही है।

मौके पर शरद कुमार, मंडल अध्यक्ष मनोज भारती, समाजसेवी अमित कुमार सिंह गप्पू, उपमुखिया उमेश प्र. सिंह, समाजसेवी विजयशंकर सिंह, समाजसेवी खड़ग नारायण सिंह उर्फ डब्लू, पूर्व मुखिया कुमार अनिल, पूर्व मुखिया अरुण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विपिन भारती, मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली, मुखिया विकेश कुमार उर्फ ढुनमुन,

मुखिया प्रतिनिधि सुरेश सहनी, सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार, शिशुपाल कुमार, चन्द्रशेखर प्र. सिंह उर्फ मुन्शी, शैलेश भारती, अवधेश प्र. सिंह उर्फ डिगो, समाजसेवी निरंजन सिंह, पुष्पक कुमार, समाजसेवी संजय भारती, संजय सिंह, उप प्रमुख अरविंद सिंह, कारे सिंह, रामउदय सिंह, ललन सिंह, दीपांशु कुमार पुष्पम, विपिन सिंह, रामबाबू सिंह, बसंत कुमार, लवलेश कुमार, राज तिवारी, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, लक्ष्मण सिंह, अरुनेश कुमार, मंडल अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, ओमप्रकाश राम, रामप्रवेश सहनी, शिवचंद्र पासवान आदि आदि उपस्थित थे।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -