बछवाड़ा में बिहार सरकार के उधोग मंत्री का राजद कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री पटना से एनएच 28 के रास्ते कार्यक्रम में भाग लेने बेगूसराय जा रहे थे।
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के आलमपुर गांव के समीप एनएच 28 पर बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ का फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।बिहार सरकार के उद्योग मंत्री पटना से एनएच 28 के रास्ते कार्यक्रम में भाग लेने बेगूसराय जा रहे थे।
उसी दौरान राष्ट्रीय जनता दल के दर्जनो कार्यकर्ता अपने अपने हाथों में झंडा व फुल माला लेकर घंटों प्रतिक्षा करते नजर आए। वही उद्योग मंत्री जैसे ही पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल जिन्दाबाद, महागठबंधन जिन्दाबाद नारा लगाने लगे।
स्वागत के दौरान बिहार सरकार के उद्योग मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल संकल्पित है कि यहां गठबंधन कार्यकर्ताओं का मनोबल कैसे बढ़े,बिहार के आवाम को एक मेंसेंज चला जाय कि कोरोना जैसे महामारी के दौरान किस तरह रोजी रोजगार परस्त बिहार को बनाने के लिए माननीय लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दृढ़ता के साथ खड़ा रहने का काम किया।
आज उद्योग विभाग तैयार है, संकल्पित है कि बिहार में रोजगार का श्रृजन होगा। वही दादुपुर पंचायत निवासी गंगाराम चौधरी ने अपने साथियों के साथ उद्योग मंत्री को समक्षराजद पार्टी की सदस्यता ग्राहण किया। मौके पर सुनील यादव,अरूण यादव,मुरारी दास,बलराम निषाद, सुनील महतो,मनोज कुमार राय,जय-जय राम यादव,देवेन्द्र चौधरी,रामानुज राय,दिलीप यादव,राहुल कुमार,राम उदित यादव,प्रशांत कुमार दीपक,प्रशांत कुमार सोनू, समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट