मनरेगा योजना में व्यापक भ्रष्टाचार व भारी लूट खसोट को लेकर समाजसेवी ने शुरू किया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

 

मनरेगा से मिट्टी भराई का काम तीनों योजना एक ही परिसर में नाम बदलकर चलाया जा रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय के समक्ष मनरेगा योजना में व्यापक भ्रष्टाचार व भारी लूट खसोट का आरोप लगाते हुए रानी एक पंचायत के समाजसेवी रामनरेश चौधरी ने शुक्रवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने अपने समर्थको के साथ भूख हड़ताल के दौरान कहा कि मनरेगा में पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं मनरेगा कर्मी के द्वारा रानी एक पंचायत के एक ही वार्ड में करोड़ों रुपये का योजना चलाकर रुपये का बंदर बांट किया जा रहा है।

Midlle News Content

जबकि इस पंचायत में 15 वार्ड है। अन्य वार्ड में एक भी काम नहीं हो रहा एवं वार्ड सदस्यों से ना ही सहमति लिया जाता है और नाही सम्मान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत के सफाई कर्मी को तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है। आम गरीब का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा तथा अन्य योजनाओं में लूट मचा रखी है। उन्होंने कहा पुरानी हॉस्पिटल के पीछे मिट्टी भराई का कार्य वर्ष 2023-24 में मनरेगा योजना से 5 लाख 61 हजार रुपये से की गयी।

मध्य विद्यालय नारेपुर स्थित वर्ष 2023-24 में मनरेगा योजना से 8 लाख 47 हजार रुपये से मिट्टी भराई की गयी। मध्य विद्यालय नारेपुर स्थित वर्ष 2023-24 में मनरेगा योजना से सभा भवन के पीछे मिट्टी भराई। आदर्श मध्य विद्यालय नारेपुर में प्राथमिक ब्लॉक के सामने मिट्टी भराई का कार्य वर्ष 2023-24 योजना में 9 लाख 22 हजार का कार्य हुआ। जो तीनों योजना एक ही परिसर में नाम बदलकर चलाया जा रहा है। झमटिया वार्ड संख्या 11 में वर्ष 2023-24 राम ठाकुर के निजी जमीन पर मेर बंधन योजना में एक लाख 18 हजार रुपये का कार्य किया गया।

ऐसे कई मेर बंधन है जो कुछ पर काम किया गया और कुछ जगह केवल योजना का बोर्ड रखकर राशि निकासी कर ली गई जो जांच का विषय है। वार्ड 12 में जीविका दीदी मिट्टी भराई,सरस्वती देवी पति हीरालाल पासवान के यहां एक लाख 20 हजार रुपये से की गयी। वही शकुंतला देवी पति रामबली पासवान मिट्टी भराई योजना 10 लाख पांच हजार की योजना में 5 से 7 ट्रैक्टर प्रति परिवार मिट्टी देकर रुपया का बंदर बांट किया गया है। यह सभी योजना बछवाड़ा मनरेगा से संबंधित है। वही रानी एक पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा नकली झूला,जिम चार स्थान पर लगाकर बिना बोर्ड लगाए हुए राशि का भारी लूट किया गया है।

उन्होंने कहा कि जब तक सारी योजनाओं की जांच पदाधिकारी के द्वारा नहीं किया जायगा तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर उमेश कुंवर कवि, प्रहलाद राय, राजकुमार राय, विक्रम कुमार राय,प्रमोद सहनी,माधो कुंवर , नवल कुंवर, ओम कुमार, बैधनाथ राय, रामकुमार ठाकुर,मनीष कुमार, पप्पू कुमार, राम सागर महतो, नागो महतो, मनमोहन महतो,अरुण कुमार,मधुसुदन पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -