डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के राजापुर गांव स्थित रेलवे की जमीन में वृक्षारोपण के नाम पर लाखों रुपयों सरकारी राशि का दुरुपयोग किए जाने मामले का जांच करने मनरेगा डीपीओ प्रशांत कुमार राजापुर गांव पहुंचे। जहां पदाधिकारियों की टीम ने राजापुर गांव स्थित रेलवे की जमीन में मनरेगा द्वारा लाखों रुपए की लागत से लगाए गए अवैध तरीके से वृक्षारोपण कार्य का जांच किया।
बताते चलें कि राजापुर गांव स्थित है रेलवे की जमीन में मनरेगा द्वारा 35 यूनिट वृक्षारोपण कार्य किया गया था। अवैध तरीके से वृक्षारोपण किए जाने को लेकर पंचायत के मुखिया शंकर साह ने जिलाधिकारी बेगूसराय से मामले की शिकायत किया था। पंचायत के मुखिया द्वारा शिकायत किए जाने को लेकर जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा के द्वारा जांच टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार डीपीओ बेगूसराय समेत पदाधिकारीयों की टीम गुरूवार को राजापुर गांव पहुंचकर मामले की जांच किया । मामले को लेकर मनरेगा डीपीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि राजापुर गांव स्थित रेलवे की जमीन में 35 यूनिट वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। विभाग के द्वारा सभी वृक्षारोपण समतल भूमि पर की गई है।
ग्रामीणों का यह आरोप है यह भूमि जल पल्लवित भूमि है जहां बारिश के समय में उक्त स्थल पर तकरीबन 5 फीट से ऊपर जलजमाव होता है ।जिस कारण बारिश के समय में उक्त सभी पर पानी में डूब जाएगा और सभी पेङ सूख जाएगा। जिससे सरकारी राशि का दुरुपयोग हो जाएगा । वही पीओ बछवाड़ा मनीष कुमार ने बताया कि पैंतीस यूनिट लगाया गया है। एक यूनिट में 600 पेड़ लगाया जाता है। प्रत्येक पेङ की घेराबंदी पर चार सौ रुपए दिया जाता है। प्रत्येक एक सौ पौधे पर एक वन पोषक को नियुक्त किया जाता है।
मौके पर ए एसडीएम अविनाश कुमार, बीडीओ कुमारी पूजा, पीओ मनीष कुमार झा, कार्यपालक पदाधिकारी हेमंत कुमार समेत अन्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट