मंसूरचक प्रखण्ड के बहरामपुर पंचायत में स्वच्छता, कचरा उठाव अभियान का किया गया आयोजन

लम्बे इंतजार के बाद मंसूरचक प्रखण्ड के बहरामपुर पंचायत में स्वच्छता,कचरा उठाव अभियान समारोह का आयोजन।

0

लम्बे इंतजार के बाद मंसूरचक प्रखण्ड के बहरामपुर पंचायत में स्वच्छता,कचरा उठाव अभियान समारोह का आयोजन।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखण्ड अंतर्गत बहरामपुर पंचायत भवन परिसर में बुधवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव, स्वच्छता अभियान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चन्द्रहांस सिंह ने किया।समारोह को संबोधित करते हुए बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन ने कहा कि लोहिया स्वचछता अभियान के तहत पूरे पंचायत के सभी वार्डो में घर-घर जाकर कचरा का उठाव किया जाएगा। घर-घर कचरा उठाव के लिए उपलब्ध ठेला व चालकों को मुख्य अतिथि बीडीओ सुभाष कुमार, प्रमुख जलस देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Midlle News Content

जिसके लिए कुल 11 ठेला एवं पंचायत द्वारा कर्मचारीयों की तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा कि पंचायत वासियों का भरपूर सहयोग मिल रही है जिसका प्रतिफल आज स्वचछता मिशन से किया जा रहा हैं। आगे भी पंचायत वासियों से इसी तरह सहयोग देते रहने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ सुभाष कुमार ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान का मतलब स्वच्छ घर, स्वच्छ गांव एवं स्वस्थ शरीर। स्वचछता मिशन में सभी लोग अपनी भागीदारी निष्ठा,ईमानदारी पूर्वक निभाने का काम करेगे। तभी एक स्वच्छ,स्वस्थ,सुन्दर घर,गांव,पंचायत का निर्माण संभव हैं।

समारोह को प्रखंड प्रमुख जलस देवी, राजाराम पासवान, गोविन्दपुर-1 पंचायत के मुखिया राजीव कुमार पासवान, गोविन्दपुर-2 पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी अमीन उद्दीन, राजद के वरिष्ठ नेता नसीम अख्तर, बहरामपुर पंचायत के सरपंच कासीम उद्दीन, समाजसेवी रामउदित सिंह, समसा-1 पंचायत के मुखिया डाॅ दिनेश कुमार राय, मो साबीर, तोफीक, मो मंसूर सहित अन्य ने संबोधित करते हुए लोहिया स्वच्छता अभियान को गांव, पंचायत के लिए सबसे बड़ा महत्वपूर्ण कार्य बताया।

बेगूसराय मंसूरचक से संवाददाता आशीष झा

- Sponsored -

- Sponsored -