समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में मनाया जा रहा है परिवार नियोजन पखवाड़ा
11 से 31 जुलाई तक संचालित होगी जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा
डीएनबी भारत डेस्क
11 से 31 जूलाई तक संचालित जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा हेतु स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पखवाड़ा के माध्यम से लोगों के बीच प्रचार प्रसार कर लोगों तक जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को महत्वपूर्ण तरह की जानकारी साझा किया जा रहा है।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार झा , स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रानी कुमारी ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आशा फेसिलेटर, आशा कर्मी , एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी द्वारा इस पखवाड़ा को सफल बनाने के लिये कृत संकल्पित है। आगे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम का उद्देश्य और लाभ के बारे में आशा कर्मी प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को बतायेगी।
इस पखवाडा में कुल 250 महिला का बंध्याकरण और 25 पुरूषों का नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है। पखवाड़ा के तहत स्थायी एवं अस्थायी रूप से कैम्प लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं परिवार नियोजन से संबंधित स्थायी एवं अस्थायी साधनों का वितरण किया जा रहा है। जानकारी देते हुऐ काउंसलर किरण कुमारी ने बताया गया कि पखवाड़ा के प्रथम दिन ही 5 महिलाओं द्वारा बंध्याकरण कराया गया साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 133 लाभार्थियों के बीच अस्थायी साधनों का वितरण किया गया।
यह कैम्प लगातार 31 जुलाई तक जारी रहेगा एवं निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जायेगा। मौके पर बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार, रामंचा किरण कुमारी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट