विद्या की देवी मां शारदे की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लाश के साथ बुधवार को मनाया गया। इस मौके पर नवयुवक पूजा समिति मेघौल, सार्वजनिक पूजा समिति बरियारपुर पश्चमी, युवक संघ पूजा समिति मटिहानी सहित विभिन्न क्लबो व पूजा समितियों तथा शिक्षण संस्थान एलएसडी स्कूल मेघौल, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर सागी, आई पी स्कूल बरियारपुर पूर्वी समेत अन्य जगहों पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना किया गया।

Midlle News Content

पूजा पश्चात दर्शको व आगन्तुको के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विधि व्यवस्था संधारण को लेकर थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बक के साथ क्षेत्र में गश्त करते देखा गया। बसंत पंचमी के दिन किसान एवं लौह कर्मकारो नव अपने कृषि यंत्रों का विधि का विधि विधान से पूजा किया।

तो दूसरी ओर मिथिला की परंपरा के अनुसार प्रखण्ड के लोगो ने देवादिदेव महादेव को आम की मंजरी एवं अबीर गुलाल लगाकर पूजा अर्चना किया। इसके साथ बसन्ततोत्सव एवं फाग की खुशियां लोगो के चेहरे पर देखने को मिला।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -