बेगूसराय मे मामूली विवाद में अपराधियों ने पिस्तौल व धारदार हथियार से एक व्यक्ति को किया घायल

 

घायल की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के बछवारा गांव वार्ड नंबर 8 के रहने वाले प्रेम कुमार चौधरी के रूप मे हुई है.

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे बदमाशों द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. मामूली विवाद मे दस की संख्या मे युवको के द्वारा पिस्टल की बट और तलवार से वार कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है जिसका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. तलवार वाजी और पिस्टल के बट से हुए  हमले मे पीड़ित का तलवार से जहाँ नाक बुरी तरीके से घायल हो गया वही  पिस्टल की बट से किए गए इस हमले मे पीड़ित का सर जगह जगह फट गया है.

Midlle News Content

घटना बछवारा थाना क्षेत्र के बछवारा गांव की है. घायल की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के बछवारा गांव वार्ड नंबर 8 के रहने वाले प्रेम कुमार चौधरी के रूप मे हुई है. घटना के संबंध मे घायल के भतीजा मंजीत कुमार ने बताया की सोमवार को अहियापुर चौक पर चाय पीने के दौरान चाय दुकान पर कुछ लड़को से बैठने के विवाद मे कहा सुनी हुई थी.. जिसके वाद तीन से चार की संख्या मे मौजूद लड़को ने पीड़ित के बेटा के साथ पिस्टल की बट और बेल्ट से मारपीट की.

घटना मे उनके भाई ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वह घर चला आया. इसी विवाद मे दस से भी अधिक लड़का घर पर आ धमका और और उनके चाचा से उलझ पड़ा. जिसके बाद उनके चाचा ने एक लड़के को चाँटा मार दिया. इसी गुस्से से आकर लग भग एक दर्जन लड़का पिस्टल की बट और तलवार से लैस हो कर उनके चाचा पर उस बक्त हमला कर दिया जब उनके चाचा घर से डेरा जा रहे थे. भतीजा ने बताया की इस घटना मे स्टील के रॉड, पिस्टल के बट और तलवार के हमले मे उनके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए.. जिनको ईलाज के लिए बछवारा पीएससी ले जाया गया.

जहाँ डॉक्टरो ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया मंजीत कुमार ने बताया की सभी हमलावरो को उनके चाचा पहचानते है. घटना के दौरान  अपराधियों के द्वारा की गई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई है.. मौके से कई खोखा और तलवार उनलोगो के द्वारा बरामद किया गया है जिसे पुलिस को सौंपा जायेगा. इस घटना मे जहाँ पीड़ित का सर फट गया है वही तलवार की बार के कारण पीड़त का नाक भी जख्मी हो गया है. फिलहाल पीड़ित का ईलाज अस्पताल मे चल रहा है.

 

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -