मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, दोनों पक्ष के कुल छह लोग घायल, पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा भारा गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में दोनों पक्ष की ओर से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस मारपीट के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं इस मारपीट से घायल सभी व्यक्ति का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा भारा गांव की है। घायल एक पक्ष की पहचान अंकित कुमार,रेणु देवी और अनुराग कुमार के रूप में की गई है।
जबकि दूसरे पक्ष की घायल व्यक्ति की पहचान रामनाथ साह, मनोज साह,प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है। घायल अंकित कुमार ने बताया है कि कुछ दिन पहले मनोज शाह के साथ भोज खाने को लेकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट के बाद मेरे द्वारा फसल थाना में मामला दर्ज किया गया। अंकित कुमार ने बताया है कि मुकदमा उठाने को लेकर लगातार रामनाथ मनोज शाह के द्वारा जबरन जान मारने की धमकी दी जा रही थी।आज भी घर चढ़कर मुकदमा उठाने की बात धमकी देने लगा और जबरन गाली गलौज करने लगा जब मेरे द्वारा इसका विरोध किया गया तो इसी से नाराज होकर रामनाथ शाह और मनोज शाह के द्वारा लाठी डांटे एवं ईट पत्थर से हमला शुरू कर दिया।
इस हमले में तीन लोग कमी रूप से घायल हो गया है। वहीं दूसरे पक्ष के किशन साह बताते हैं कि उन लोगों के द्वारा जबरन झूठ मुकदमा हम लोग पर कर दिया गया। आज उन लोग के द्वारा रुपया का डिमांड किया गया। उन्होंने बताया कि रुपया देने से मना किया तो इसी से नाराज होकर गाली गलौज शुरू कर दिया। गाली गलौज का विरोध मेरे द्वारा किया गया तो इसी से नाराज़ होकर उन लोगों के द्वारा लाठी डांटे एवं लोहे की रोड से घर में घुसकर सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इस पिटाई में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जिसका इलाज बेगूसराय कैसे गिरफ्तार में चल रहा है। वही इस संबंध में मुफस्सिल थाना में पदस्थापित अमोद कुमार ने बताया है कि दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में दोनों पक्ष की ओर से 6 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क