खोदावंदपुर प्रखंड के मजदूर की कोलकाता में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

यात्री सवार बस ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया,जख्मी मजदूर को उसके परिजनों ने इलाज के लिये एसएसकेएम हॉस्पिटल कोलकाता में भर्ती करवाया था

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर के मजदूर की कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मजदूर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 09 स्थित गोगल टोल निवासी रामजपो महतो के 22 वर्षीय पुत्र शिवजी महतो है।घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि गत सात मार्च को शिवजी मसाला कंपनी में मजदूरी कर वापस अपने कमरा लौट रहा था।

Midlle News Content

तभी मछुआ तबला पट्टी शॉपिंग मॉल के सामने कोलकाता में काम करके पैदल अपने बारी लौट रहे मजदूर को यात्री सवार बस ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया।जिससे मजदूरी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी मजदूर को उसके परिजनों ने इलाज के लिये एस एस के एम हॉस्पिटल कोलकाता में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज चल रही थी।इसी दौरान 24 मार्च को इलाज के दौरान ही अचानक उसने अपना दम तोड़ दी।

तब जाकर इसकी सूचना कोलकाता के पोस्ता थाना को दी गयी और थाने के पुअनि सुभजित गोष ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया।इस मामले में 24 मार्च को पोस्ता थाने में कांड संख्या- 29/024 दर्ज की गयी।तथा मृतक के परिजनों ने 25 मार्च की रात्रि में मजदूर शिवजी के शव का अंतिम दाह संस्कार कोलकाता में ही कर दिया गया।शिवजी की मौत से उसके परिजनों का है।

रो-रोकर बुराहाल:-मजदूर शिवजी की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. मृतक की मां लीला देवी, वृद्ध दादी महजनिया देवी, जवान पत्नी प्रीति कुमारी, बहन ललिता देवी, चांदनी कुमारी व फूलकुमारी दहाड़ मारकर रो रही थी. तथा उसके पिता राम जपो महतो, भाई राजेश महतो, राजकुमार, भाभी सोनिया देवी व माला देवी के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक अपने तीन भाइयों व तीन बहनों में सबसे छोटा था।

मृतक शिवजी का लगभग 4 वर्ष का इकलौता पुत्र शिवम कुमार है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक के सपरिवार कोलकाता में रहकर वर्षों से मजदूरी कर रहे हैं। अचानक सड़क दुर्घटना में जवान युवक की मौत से उसके पैतृक गांव व ससुराल में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उसे ढ़ाढस बधाने में लगे हैं।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -