एआईएसएफ के द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन,मिनी मैराथन के विजेता बना यूपी के सुलभ चंद्र,शामिल हुए तीन सौ से अधिक धावक
प्रतियोगिता में बिहार के कई जिलों के अभ्यर्थी के अलावे उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित कई अन्य राज्य के धावक शामिल हुए।
डीएनबी भारत डेस्क
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के जिला सम्मेलन के अवसर पर आयोजित सजग-रवि स्मृति मिनी मैराथन दौड़ (5 किमी) में तीन सौ से अधिक धावक शामिल हुए।इस प्रतियोगिता में बिहार के कई जिलों के अभ्यर्थी के अलावे उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित कई अन्य राज्य के धावक शामिल हुए।उत्तर प्रदेश के सुलभ चंद्रा ने प्रथम स्थान,भागलपुर के सुदेश प्रेम ने द्वितीय एवं एचएफसी ग्राउंड के नितिश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उन्हें निर्धारित नगद इनामी राशि एवं शील्ड देकर तथा अन्य तीस धावकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में जूते व मेडल देकर उपस्थित अतिथियों एवं शहीद रवि के पिता चंद्रचूड़ सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।इससे पूर्व सत्तारूढ दल के सचेतक सह तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह,बीहट नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार,वरिष्ठ वाॅलीवाल खिलाड़ी रामनंदन सिंह,पूर्व मुखिया रामाधार सिंह,पूर्व छात्र नेता अशोक पासवान,पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार,अशोक रजक एवं छात्रनेता रामकृष्ण के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया गया।
बीहट हर्ल ग्राउंड से शुरू हुआ ये मैराथन दौड़ प्रतियोगिता शहीद राजेश द्वार होते हुए पुनः हर्ल ग्राउंड पर आकर समाप्त हुआ।पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा बीहट खेलों की नर्सरी है,एआईएसएफ ने सजग-रवि मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन कर इस नर्सरी में चार चाँद लगाने का काम किया है।उन्होंने धावकों को अपने स्तर से आगे हरसंभव मदद देने की भी बात की।उन्होंने नगर परिषद बीहट की तरफ से आयोजन का अभिनन्दन किया।एआईएसएफ के जिला सचिव राकेश कुमार एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य अविनाश कौशिक ने बताया संगठन के जिला सम्मेलन के अवसर पर कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
12-13 मार्च को होने वाले जिला सम्मेलन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के एक हजार छात्र प्रतिनिधि भाग लेंगे।मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के अवसर पर भारतीय सैनिक धीरज वत्स,कमल वत्स,छात्रनेता इशु वत्स,सौरभ कुमार,संतोष कुमार,चंदन मिश्रा,राजा कुमार,श्याम बाबू चौधरी,राजेश,शिवम कुमार,आलोक,रंजीत चौधरी,सुधांशु,पुलकित,शोनू,पप्पू सिंह,संतोष,वसंत कुमार,विशाल कुमार,राजीव स्वराज,विपुल,पंकज समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। वहीं इस दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी की चिकित्सा दल एवं एम्बुलेंस तैनात रहा।
बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट