मैजिक वाहन के साथ भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सीरप, टेबलेट व मोबाइल के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

 

जीरोमाइल थाना की पुलिस ने नशीली दवा के बड़े रैकेट का किया खुलासा

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के जीरोमाइल ओपी पुलिस ने रविवार के अल सुबह में गुप्त सुचना व वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अन्तर्गत पपरौर गांव में छापामारी कर सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने पपरौर गांव निवासी फुलेना राय के पुत्र विजय कुमार एवं संजय कुमार राय के घर व घर के सामने लगे एक मेजिक गाड़ी नम्बर-बीआर -09जीसी-2172 का तलाशी लिया। जानकारी अनुसार छापामारी टीम ने मेजिक गाड़ी एवं घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सीरप और टेबलेट बरामद किया।

Midlle News Content

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार ने बताया कि मामले में गुप्त सुचना प्राप्त हुई और तत्काल प्रभाव से वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जीरोमाइल ओपी क्षेत्र के पपरौर गांव में छापामारी किया गया है। जिसमें पपरौर गांव वार्ड संख्या 09 निवासी फुलेना राय के दो पुत्र विजय राय एवं संजय कुमार राय तथा एक अन्य खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अन्तर्गत श्रीरामपुर ठूठी वार्ड संख्या -02 निवासी मृत्युंजय सिंह के पुत्र हितेश कुमार को 100एम एल की 8160 पीस प्रतिबंधित नशीली सीरप और 1 लाख 17 हजार 300 पीस प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया गया है।

तथा बरामद किए गए सभी कफ सीरप और टेबलेट मेजिक गाड़ी नम्बर-बीआर 09 जीसी 2172 तथा मोबाईल को जब्त कर लिया गया है। यहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित सीरप और टेबलेट मिलने पर इससे जुड़े तार का पता लगाया जा रहा है। छापामारी टीम में शामिल जीरोमाइल, बरौनी, एफसीआई व रिफाइनरी थाना पुलिस ने नशीली दवा के बड़े रैकेट का खुलासा किया है। मामले में जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अन्तर्गत पपरौर गांव वार्ड संख्या -09 निवासी फुलेना राय के पुत्र विजय राय एवं संजय कुमार और खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अन्तर्गत श्रीरामपुर ठूठी वार्ड संख्या -02 निवासी मृत्युंजय सिंह के पुत्र हितेश कुमार के विरुद्ध थाना कांड संख्या -152/24 दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -