महंगाई पर आस्था भारी, छठ पर्व को लेकर समान खरीदने के लिए बाजारों में लगी रही भीड़
भीड़ वे काबू ना हो इसके लिए जगह जगह पुलिस बल के अलावे चौकीदार और दफादार को तैनात किया गया था।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-कार्तिक शुक्ल पक्ष चौठ से सप्तमी तक श्रध्दा पुर्वक मनाईं जाने वाली आस्था के महां पर्व छठ के दुसरे दिन शनिवार को खरना से पूर्व वीरपुर,मुजफ्फरा, भवानंदपुर, नौला समेत जगदर बाजार में छठ पूजा से संबंधित विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को खरीदने के लिए श्रधालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
भीड़ वे काबू ना हो इसके लिए जगह जगह पुलिस बल के अलावे चौकीदार और दफादार को तैनात किया गया था।इस दौरान थाना अध्यक्ष पल्लव कुमार,सीओ ललीता कुमारी, वीडियो आलोक रंजन के द्वारा भी पैदल मार्च के दौरान लोगों को समझाते बुझाते, समानों को खरीदते समय अपनी बारी का इंतजार करने से संबंधीत अपिल को करते देखा गया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारियों को छठ पूजा को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार क्षेत्र भ्रमण करते रहने से संबंधित आदेश को दिया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट