बछवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि और शिव विवाह का कार्यक्रम हुआ आयोजन, निकाली गई भव्य शिव बारात यात्रा

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम के साथ शिव विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया । महाशिवरात्रि व शिव विवाह को लेकर प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर, चिरंजीवीपुर, फतेहा, बछवाड़ा गांव,अरवा,रुदौली, हादीपुर, बैंक बाजार, झमटिया धाम, थाना परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर, रानी ,शिबूटोल आदि गांव स्थित शिव मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है ।

Midlle News Content

वही महाशिवरात्रि व शिव विवाह को लेकर बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाए गए हैं । मंदिर समेत सड़कों पर बल्व व आकर्षक रंग-बिरंगे लाइट की व्यवस्था की गई है । शिव विवाह को लेकर शिव बारात कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है । रानी एक पंचायत के झमटिया धाम स्थित शिव मंदिर परिसर का शिव विवाह व शिव बारात व अनोखी झांकियां आकर्षण का केंद्र बना रहा। झमटिया धाम स्थित शिव मंदिर परिसर से शिव बारात हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ देवता दानव भूत बैताल का नृत्य करते हुए प्रारंभ किया गया ।

शिव बारात में क्षेत्र के बच्चे बूढ़े नौजवान महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में शामिल थे । शिव बारात झमटिया धाम स्थित शिव मंदिर से चलकर हर हर महादेव ,जय भोलेनाथ ,जय मैया पार्वती का जयकारा लगाते हुए नारेपुर ,झमटिया गांव, आजाद नगर, बछवाड़ा बाजार नारेपुर पश्चिम गांव होते हुए पुनः झमटिया धाम स्थित शिव मंदिर परिसर पहुंचा जहां सनातन धर्म परंपरा के अनुसार शिव विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -