खोदावंदपुर बाजार में महागठबंधन का चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
विधायक राजवंशी महतो एवं बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर- लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी इस प्रखंड क्षेत्र में अब जोर पकड़ने लगा है। मौसम के चढ़ते तापमान के साथ-साथ राजनीतिक तापमान भी सातवें आसमान पर है। एनडीए और गठबंधन के प्रत्याशियों द्वारा प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता और जीबी बैठक के पश्चात अब प्रखंडों में चुनाव कार्यालय खोलने का सिलसिला शुरू हो गया है। चुनाव कार्यालय खोलने में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बाजी मार लिया है।
पहली बार प्रखंड मुख्यालय स्थित खोदावंदपुर बाजार में महागठबंधन के प्रत्याशी द्वारा प्रखंड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। खोदावंदपुर बाजार स्थित चंद्रशेखर साहू के मकान में महागठबंधन का चुनावी कार्यालय खोला गया है। जिसका उद्घाटन शनिवार की शाम स्थानीय विधायक राजवंशी महतो एवं बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया और लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को हसवा गेहूं की बाली छाप निशान पर बटन दबाकर अपार बहुमत से विजय बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर भाकपा के राजेंद्र चौधरी, समस्तीपुर भाकपा जिला मंत्री मुन्ना सिंह, किसान सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ललन सिंह, समस्तीपुर के पूर्व भाकपा जिला मंत्री रामचंद्र महतो, प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर्हमान सैफी, विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा माले नेता अवधेश कुमार, आईसा नेता असीम आनंद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मेराज हसन माकपा के अंचल मंत्री नेता राम यादव, भाकपा अंचल मंत्री उदय चंद्र झा, कार्यालय प्रभारी कृष्ण नारायण सिंह, प्रोफेसर बृजनंदन यादव, मोहम्मद अली अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट