मां शैल पेट्रोल डीजल बेचने के साथ-साथ ग्राहकों का दिल जीत लिया है -अमित मित्तल

मां शैल पेट्रोल डीजल बेचने के साथ-साथ ग्राहकों का दिल जीत लिया है -अमित मित्तल। मां शैल पेट्रोल पंप पर बेस्ट क्वालिटी और क्वांटिटी के साथ सबसे बेहतर सेवा दिया जा रहा है -शुभांग दत्त पाण्डेय

डीएनबी भारत डेस्क 

 

मां शैल सर्विस स्टेशन पैट्रोल डीजल बेचने के साथ साथ सबसे बड़ी सफलता ग्राहकों के दिल जीतने में पाई है। आने वाले समय में काफ़ी कुछ बदलाव होने वाला है। जिस तरह विगत 18 वर्षों से ग्राहकों का जीता है उसी तरह से ग्राहकों को जोड़कर रखें। इसी तरह से ग्राहकों को आगे भी बेहतर सेवा और सुविधाएं प्रदान करने में सफल रहें यही हमारी शुभकामनाएं है। उक्त बातें शुक्रवार की देर शाम मां शैल सर्विस स्टेशन असुरारी एनएच 28 के 18वीं स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए राज्य प्रमुख भारत पेट्रोलियम बिहार एंड झारखंड अमित मित्तल ने व्यक्त किया।

भारत पेट्रोलियम टेरेटरी बरौनी के टेरेटरी मैनेजर शुभांग दत्त पाण्डेय ने बधाई देते हुए कहा कि मां शैल सर्विस स्टेशन पर बेस्ट क्वालिटी और क्वांटिटी के साथ सबसे बेहतर सेवा दिया जा रहा है। जिसके लिए हाल में भी मां शैल सर्विस स्टेशन के प्रोपराइटर डीलर डॉ सोनू शंकर को भारत पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा स्टेट टॉप अवार्ड से नवाजा गया है। यह पैट्रोल पंप 18 वर्षों से 24 घंटे 365 दिन लगातार निर्वाध और निर्विवाद रूप से ग्राहकों को सेवा देते आ रही है। यह पैट्रोल पंप अत्याधुनिक तकनीक मशीनों से लैस होकर बेहतर व्यवस्था के साथ सेवा दे रहा है। हमारी शुभकामनाएं है कि यह आगे भी बेहतर व्यवस्था, बेस्ट क्वालिटी और क्वांटिटी के साथ-साथ ग्राहकों को जोड़कर रखें और व्यवसाय में उन्नति करें।

Midlle News Content

राजजपा के संरक्षक सह भुमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि डॉ सोनू शंकर अपने पैट्रोल पंप के हर स्थापना दिवस के मौके पर जरूरतमंदों के साथ-साथ 500 चालक व उपचालकों के बीच कम्बल वितरण किया करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहकों को जोड़कर रखें तथा किसी भी परिस्थिति में ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। यह ख्याल रखना ही सबसे बड़ी सफलता है इस पैट्रोल पंप के लिए। हमारी और पार्टी की तरफ़ से इन्हें हार्दिक शुभकामनाएं हो। हम इस पैट्रोल पंप और डॉ सोनू शंकर के उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोपराइटर मां शैल सर्विस स्टेशन डॉ सोनू शंकर ने किया तथा संचालन प्रबंधक विरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। मौके पर स्टेट इंजिनियर बिहार एंड झारखंड अमित अडिग, टेरेटरी कॉर्डिनेटर राहुल कुमार, फिल्ड ऑफिसर बेगूसराय कुमार विभोर, सहरसा अमृत भगत, भागलपुर अमित शाह, पुर्णिया देवरत सिंह, बेगूसराय गोरेग बाघेल, आईओसीएल के कौशल किशोर, सतीश कुमार, अनिमेष रंजन, मो आसिफ, द्रोपती देवी, मीतू रानी, शाशांक, इशांक, राजजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, जाप पार्टी के सीताराम केसरी, एआईएसएफ के शंभू देवा, समय के पुकार के मो मासूम खां, अरुण कुमार सिंह, मंगल सिंह, प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार सिंह, सरोज कुमार, अर्जून कुमार, गोपाल कुमार ,मो लल्ला खां सहित सभी शुभचिंतक के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्राहकों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि सह राज्य प्रमुख भारत पेट्रोलियम बिहार एंड झारखंड अमित मित्तल, स्टेट इंजिनियर बिहार एंड झारखंड अमित अडिग टेरेटरी मैनेजर शुभांग दत्त पाण्डेय, मां सर्विस पेट्रोलियम के संस्थापक स्मृति शेष उमाशंकर सिंह की धर्मपत्नी द्रोपती देवी, राष्ट्रीय राजजपा के संरक्षक आशुतोष कुमार, राष्ट्रीय सचिव डॉ सोनू शंकर, मीतू रानी, पम्प प्रबंधक विरेन्द्र कुमार सिंह ने 18 वर्षों की सफलता पर अपार हर्ष के साथ केंडिल जलाकर, केक काटकर तथा एक दूसरे को केक खिलाकर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -