बेगूसराय के मुगेंरीगंज में सोना लूट का आरोपी, तीन लाख ईनामी अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बेगूसराय की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । पहले अपराधी रविंद्र सहनी उर्फ़ भुटवा जो बेगूसराय, समस्तीपुर ,वैशाली, समेत  अलग-अलग जिलों में लगभग दो दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में नामजद अभियुक्त है। हाल के दिनों में बेगूसराय में मूंगेरीगंज में सोना दुकान में हुई लूट कांड में भी भूटवा का हाथ बताया जा रहा है।

Midlle News Content

रविंद्र सैनी उर्फ़ भुटवा समस्तीपुर जिले का रहने वाला है तथा तीन लाख का इनामी अपराधी है। लेकिन यह कुख्यात अपराधी अलग-अलग जिलों में घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था और पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। एसटीएफ की मदद से पुलिस ने बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया से इसे गिरफ्तार किया है। तो वहीं मुनी लाल उर्फ मुन्ना जो बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के रचीयाही का रहने वाला है

और इस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा यह एक लाख का इनामी अपराधी भी है। इसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी । इसी क्रम में एसटीएफ को इस दोनों के लोकेशन की जानकारी मिली । तत्पश्चात स्थानीय पुलिस एवं बेगूसराय पुलिस की मदद से एसटीएफ ने इसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ईसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

 

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -